रविवार, 19 दिसंबर 2010

महाकुंभ होगा .. लाखों लोग आयेंगे .. पालिथिन की ढ़ेरो पन्नियां , पैकेट , खाली डिस्पोजेल ग्लास , आदि का प्रदूषण होगा ..

मण्डला में नर्मदा जयंती के अवसर पर फरवरी २०११ में ३ दिवसीय महाकुंभ होगा .. लाखों लोग आयेंगे .. पालिथिन की ढ़ेरो पन्नियां , पैकेट , खाली डिस्पोजेल ग्लास , आदि का प्रदूषण होगा .. अभी समय है कि इस मुद्दे पर राय बनाई जाये ..कार्यवाही की जावे .. बाद में लकीर पीटने से कुछ नही होगा .
मण्डला की सरिता अग्नहोत्री जी ने उच्चन्यायालय सेपालिथिन के नियंत्रित उपयोग पर जनहित याचिका में फैसला भी प्राप्त किया था ...
फेसबुक पर हम मण्डला ग्रुप के सभी सदस्य मेरी इस पोस्ट पर कम से कम एक वाक्य में हिन्दी या अंग्रेजी में अपने विचार ..कुछ न कुछ जरूर लिखें ... पसंद करें ... वैचारिक अभियान से ही जन अभियान बनते हैं ...

1 टिप्पणी:

  1. स्वयं सेवी संघठनों को आगे आना होगा. सरकार के बूते की बात नहीं है.

    जवाब देंहटाएं

मण्डला में आपका हार्दिक स्वागत है .....